Header Ads Widget

बिहार में फर्जी सीआईडी ऑफिसर बन पति पत्नी करते थे अवैध वसुली।





न्यूज़ डेस्क। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास से पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर दिया। दोनों पर आरोप है कि फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर यह लोग ठगी करते थे।

चारों एक साथ निकलते और अपने को सीआईडी की टीम बताते थे। एक कपड़ा व्यवसायी को डरा-धमका कर 50 हजार रुपया वसूल भी लिया था। डेढ़ लाख रुपये की फिर डिमांड कर रहे थे। नहीं देने जेल तक भेजने की धमकी दी थी। लेकिन, समय रहते कपड़ा व्यवसायी को शक हो गया और उन्होंने वैशाली एसपी हर किशोर राय को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर हाजीपुर थाना की पुलिस और डीआईयू की टीम ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया।




गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल, मानवाधिकार अपराध नियंत्रण सामाजिक न्याय परिषद का परिचय पत्र तथा चार हजार रुपये नगद बरामद किया है। हाजीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई कपड़ा व्यवसायी के सूचना पर की है। पुलिस इस मामले में कपड़ा व्यवसायों के लिखित आवेदन के आधार पर चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सभी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमका कर पैसे की उगाही करते हैं। पुलिस इस मामले में गैंग का पता लगाने में जुटी है।

धमकी दी- पैसा नहीं लेकर आओगे तो गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे

पीड़ित कपड़ा व्यवसायी मोरौल थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गोरीगामा गांव निवासी अजय कुमार हैं। कपड़ा व्यवसायी वह मुजफ्फरपुर में कच्ची पक्की इंद्रा कॉलनी स्थित मिचर्चाइ मंडी में रहकर कपड़े का दुकान चलाते हैं। 11 मार्च को दोपहर एक बजे में बोलेरो गाड़ी से एक महिला के साथ चार लोग आए तथा अपने आप को सीआईडी का अधिकारी बताने लगे। इसके बाद पुलिस की आईडी कार्ड दिखा कर कहा कि तुम्हारे खिलाफ किसी लड़की ने गलत कार्य करने की शिकायत की है। कुछ देर तक इधर उधर करने के बाद एक व्यक्ति ने साइड में बुलाकर कहा कि दो लाख रुपये दे दो तो सारा मामला खत्म करा देंगे। पैसा नहीं देने पर गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे, जिसके बाद डर कर मैंने 50 हजार रुपये दे दिया। पैसे लेने के बाद चारों फर्जी अधिकारियों ने मोबाइल नंबर लेकर बाकी डेढ़ लाख रुपये को व्यवस्था करने की बात कर चले गए। गुरुवार को फोन कर उक्त लोगों ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पैसा लेकर आने के लिए कहा। और, धमकी दी कि पैसा नहीं लेकर आओगे तो गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे । मुझे इनलोगों पर शक हुआ तो मैंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

कपड़ा व्यवसायी द्वारा पैसा देने के क्रम में चारों गिरफ्तार कर लिया

सूचना मिलते ही एसपी के आदेश पर डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं नगर थाना की पुलिस के साथ स्टेशन चौक पहुंचे जहां कपड़ा व्यवसायी द्वारा पैसा देने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चारों फर्जी अधिकारियों ने पुलिस को इधर-उधर की बाते करने लगे। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो सभी ने फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की बात स्वीकार कर ली। 




इनकी पहचान राजेश कुमार श्रीवास्तव (42 वर्ष), पिता- दयाशंकर प्रसाद, ग्राम- वास्तु विहार हाउस नंबर-404, हिलालपुर, थाना- औद्योगिक, हाजीपुर, रंजन चक्रवर्ती (42 वर्ष), पिता- दुर्गेश चंद्र चक्रवर्ती, ग्राम-नवल आश्रम, थाना- कदम कुंआ, दरियापुर पटना, कार्तिकेय राज (21 वर्ष), पिता- विनय कुमार सिन्हा, ग्राम भीखना पहाड़ी, सैदपुर दो नंबर गली, थाना- कदमकुंआ,जिला- पटना और हेमा श्रीवास्तव, (34 वर्ष), पति- राजेश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम- अनवरपुर चौक, थाना-नगर, हाजीपुर के रूप में हुई है।