पटना। कला संस्कृति भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मनेजर साहब की स्मृति में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2024 में तीसरे दिन मुख्य मंच पर रणधीर कुमार द्वारा निर्देशित रसीदी टिकट, अमृता इमरोज़, दस्तावेज़, मैं तुम्हे फिर मिलूगी, प्रतिनिधि कविताएँ एवं खतो का सफरनामा पर आधारित नाटक "आधी रोटी पूरा चाँद" का मंचन राग पटना द्वारा आज दिनांक:-14-03-2024 को प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर, पटना में किया गया। कलाकार अंजलि शर्मा एवम आदिल रशीद थें। आज के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रेम कुमार कैबिनेट मंत्री, मनीषा सिन्हा संरक्षक द आर्ट मेकर, रंग निर्देशक श्री संजय उपाध्याय जी भी मौजूद थें।
साथ ही मंच नाटक शुरू होने के पूर्व प्रेमचंद रंगशाला के प्रांगण में शाम 5:30 विलफ्रेड ओवेन कविता पर आधारित नुक्कड़ नाटक स्ट्रेंज मीटिंग का मंचन किया गया। जिसका डिजाइन एवम निर्देशन विक्रांत चौहान का था।