Header Ads Widget

माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई कृषि विभाग की समीक्षा



  • माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई कृषि विभाग की समीक्षा
  • माननीय उप मुख्यमंत्री ने कृषि भवन, मीठापुर में ड्रोन का जीवंत प्रत्यक्षण देखा 
  • किसानों की समस्या के समाधान के लिए किसान काॅल सेन्टर की शुरूआत की जायेगी

 (दिनांक 25.02.2024)
माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री, बिहार श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज कृषि भवन, मीठापुर मंे कृषि विभाग की योजनाओं तथा सभी संभाग के पदाधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, उनके द्वारा औषधीय गुणों से भरपुर मौलश्री के पौधे का रोपण कृषि भवन परिसर में किया गया। सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल ने माननीय मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

सर्वप्रथम माननीय कृषि मंत्री ने आधुनिक तकनीक विशेषकर कृषि में ड्रोन के उपयोग का जीवन्त प्रत्यक्षण देखा। ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेतों की चैहद्दी में किये जा रहे छिड़काव में उपयोग होने वाले कीटनाशी की मात्रा का पौधों मंे प्रभाव की विशेषता की जानकारी ली। विभाग की योजना में ड्रोन के उपयोग किसानों के खेतों की आंक्षाश एवं देशान्तर की जानकारी के साथ ही, पारदर्शिता से उपयोग की जानकारी ली। 

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य के दो तिहाई नौजवानों को कृषि के तरफ आकर्षित किया जा सकता है। नवयुवकों को कृषि के तरफ आकर्षित करने के लिए लागत से ज्यादा आमद के बारे में विस्तार से उन्हें बताना पड़ेगा। चैथे कृषि रोड मैप को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने की एक बड़ी चुनौती है। हमारे राज्य में उर्वर मिट्टी, सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी तथा मेहनतकश किसान हमारी शक्ति है। किसान से बड़ा शोधकत्र्ता कोई भी नहीं है। हमें आई॰टी॰/सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि के नई तकनीकों तथा कृषि एक लाभकारी व्यवसाय है, यह नवयुवकों को बताना होगा। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रशिक्षण मंें युवा किसानों को प्राथमिकता दी जाये। साथ ही, विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार पाने वाले किसानों की सफलता की कहानी का सरल भाषा में प्रकाशित कर दुसरे किसानों को प्रेरित किया जाये। 




माननीय मंत्री ने पदाधिकारियों को पे्ररित करते हुए कहा कि असंभव कुछ भी नहीं है। सामुहिक मेहनत तथा विश्वास से हमें किसानों के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि किसानों की किसी भी तरह की समस्या का निदान के लिए कृषि भवन, मीठापुर में किसान काॅल सेन्टर की स्थापना की जायेगी, ताकि किसानों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। 

सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा माननीय मंत्री को विभाग की गतिविधियों तथा संगठनात्मक स्वरूप के बारे में बताया गया। साथ ही, विभिन्न संभागों में किसानों को आॅन लाईन करने की सुविधा से संबंधित विभिन्न ऐप तथा पोर्टल यथा- डी0बी0टी0, बिहार राज्य बीज निगम, उद्यान, बिहान ऐप, बिहार कृषि ऐप तथा पंचायत स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रियल टाईम में दर्ज करने वाले बिकास ऐप के बारे में जानकारी दी। जलछाजन विकास के विभिन्न अवयवों का आॅन-लाईन प्रत्यक्षण प्रस्तुत किया गया। उद्यान निदेशालय की विभिन्न योजनाओं की अनुश्रवण सीधा किसानों के खेतों से जीवन्त प्रत्यक्षण आॅन-लाईन के माध्यम से अररिया में मशरूम, गड़हनी, भोजपुर में पाॅलीहाउस. में जरबेरा फूल उत्पादन, लखीसराय में मधुमक्खीपालन से 12 किसानों का समूह शहद उत्पादन तथा मुंगेर में पपीता की खेती को दिखाया गया। 




इस अवसर पर कृषि निदेशक डाॅ॰ आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, सहित मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।