Header Ads Widget

भाजपा नेता किमी आनंद ने दिया बड़ा बयान ,मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण तक नही खोलेंगे अपनी पगड़ी ।मांस फैक्टरी बंद करने की मांग को लेकर निकालेंगे पद यात्रा




अररिया

Son of Simanchal Gyan Mishra

भाजपा नेता किमी आनंद ने फारबिसगंज के मटियारी में पत्रकार वार्ता कर बड़ा बयान दिया है। श्री आनंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की उन्होंने यह प्रण लिया है की जब तक मथुरा स्थित भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण नही हो जाता तब तक वो अपने सर से पगड़ी नही उतारेंगे ।उन्होंने कहा की तीर्थ यात्रा के दौरान उन्होंने दो संकल्प लिया है ।वही उन्होंने कहा की अररिया में स्थित मांस फैक्टरी हम सभी के ऊपर कलंक है और अररिया में मांस फैक्टरी बंद हो उसके लिए वो गांव गांव में पद यात्रा करेंगे ।उन्होंने कहा की सरकार के सहयोग से मांस फैक्टरी को बंद करवाने का कार्य किया जायेगा ।