Header Ads Widget

न्यू पटना सेंट्रल स्कूल में 16 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया




पटना, राजधानी पटना के इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क रोड नंबर 09 सी स्थित न्यू पटना सेंट्रल स्कूल में 16 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।




 इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन कुमार दास चेयरमैनआईएसएम फिल्म इंडस्ट्रीज एंड ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भोजपुरी अभिनेता सत्यवीर सजनबा, बिरला ओपेन मांइडस स्कूल के डायरेक्टर अमन सिंह, नेशनल यूथ अवार्डी डा. नम्रता आनंद, यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार,गायक रवि रौशन , कुमार संभव, बिग गंगा के एंकर रंजीत कुमार, पूजा सिंह मौजूद थी। 




कार्यक्रम की शुरूआत आंगतुक अतिथि, स्कूल के डायरेक्टर कमल सर और प्रिसिंपल रंभा दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद सभी अतिथियों को फूल-बुके, मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।




  इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रज्ञा दुबे (ट्विंकल) और ऋषिका दुबे भी उपस्थित रही ।जहां प्रज्ञा ने अपनी खास प्रस्तुति से कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया वही ऋषिका ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मीठी, प्रीति, प्राची, साक्षी, आस्था,माही, सोनाली, निधि, अंशिका, प्रिया, आस्था, अंश, प्रतीक, अंकुश, मयंक, अंकित, रितुराज,कुंज, आरव, शिवम,सन्नी, अनमोल, अंजली, रितु समेत कई बच्चों ने प्रस्तुति दी।