फारबिसगंज। जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के संयुक्त तत्वावधान मे दिनांक 01.09.2023 को फारबिसगंज प्रखंड सभागार मे जिलास्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
अररिया जिला को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौनशोषण एवं मानव तस्करी मुक्त बनाने मे मीडिया की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजित किया गया है।
संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन यू एस न ई दिल्ली के सहयोग से अररिया जिला के पांच प्रखंड अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, कुसांकाटा एवं सिकटी के कुल 51 गाँव को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौनशोषण एवं मानव तस्करी मुक्त बनाने का संकल्प जनवरी 2024 तक है, जिसके तहत आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है, इस अभियान मे जिला पुलिस अररिया, जिला प्रशासन अररिया, 52 /56 एस एस बी अररिया/ बथनाहा के साथ मीडिया एवं आम जनमानस का सहयोग मिल रहा है। मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है ।