Header Ads Widget

अरवल पुलिस ने पांच मोटर चोर को किया गिरफ्तार




संवाददाता - नितीश कुमार

अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के आदेश पर किंजर थाना पुलिस ने विलेज क्राइम नोटबुक्स सह सघन वाहन जांच अभियान में रविवार की रात्रि सुबह तीन बजे छापेमारी दल को एनएच 110 स्थित पेट्रोल पंप के पास एक टाटा इंडिगो कार संदिग्ध स्थिति में खड़ी मिली छापेमारी दल द्वारा अपने वाहन रोककर शक के आधार पर जांच पड़ताल किया गया तो उसमें बैठे पांच व्यक्ति पाए गए तलाशी नियम का पालन करते हुए उक्त वाहन से दो चोरी का लूबी कंपनी का दो विद्युत मोटर एक लकड़ी का बेट लगा हथौड़ी लोहे का रिंच छोटा बड़ा आठ पीस प्लास्टिक का वेट लगा हुआ पेजकश इत्यादि पाया गया। 




वाहन में रखे मोटर एवं अन्य सामानों के बारे में पूछताछ किया गया तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया तत्पश्चात आवश्यक जांच हेतु वाहन सहित सभी युवकों को हिरासत में लेकर जप्त वाहन के साथ किंजर थाना परिसर लाया गया, थाना लाने के बाद सभी से कड़ी पूछताछ की गई तो पांचो युवक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए उक्त मोटर को खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र से चोरी कर लेने की बात स्वीकार की गई उक्त बातें किंजर थाना परिसर में रविवार की संध्या प्रेस वार्ता करते हुए अरवल के आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी दी ।




उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुखेंद्र कुमार पिता जगमोहन यादव ग्राम महुअरी थाना खिड़ीमोड़ जिला पटना रितेश कुमार पिता रंजय मिस्त्री ग्राम निरखपुर समीर कुमार पिता सुनील कुमार ग्राम निरखपुर थाना किंजर के अलावा दो नाबालिक चोर भी पकड़े गए हैं साथ ही लाल रंग की टाटा इंडिगो कार जप्त की गई है जिसका रंग लाल है और रजिस्ट्रेशन नंबर WB 02 V 1725 है छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास पुअऩि विकास कुमार सअनि जयंती देवी के अलावे थाना के सशस्त्र बल शामिल थे प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन भी शामिल थे एसपी अरवल ने बताया कि जिन किसानों का विद्युत मोटर चोरी हुआ है वह अपने मोटर का खरीदी रसीद या चोरी का एफआईआर दर्ज का कागजात लेकर थाना आएंगे तो उन्हें विधि पूर्वक विद्युत मोटर मिल जाएगी।