मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर टोले- मोहल्ले में ग्राम संसद की, जिसमें कर्पूरी जी के विचार व ग्राम संसद सदभाव पर चर्चा हुई। इन मोहल्लों में लक्ष्मीनियां पंचायत के ठाढी, पिपराही पंचायत के चौपाईर , बेलाही पंचायत के गाढ़ा, बेलाही , गजहाड़ा पंचायत के गजहारा व पथराही पंचायत के पथराही आदि गांव के मोहल्ले शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी जी के सपनों को साकार करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की चर्चा सर्वत्र हो रही है। ग्राम संसद सदभाव कार्यक्रम में सबकी बातें सुनी जा रही है।
मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव सह बाबूबरही विधानसभा प्रभारी कौशल किशोर सिंह कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष कारी ठाकुर,प्रो. रामप्रसाद सिंह, दुःखी पासवान, युवा नेता हरिओम सिंह, विजय राम, रामचंद्र राय, गीता देवी, महेन्द्र नारायण पण्डित, सुरेश कामत, विजय सिंह, सुजीत पासवान, विनोद सिंह, संजय सहनी, देवलाल ठाकुर, किशोरी पासवान, प्रखण्ड प्रभारी वशिष्ठ मण्डल, पुतुल देवी , चंदेश्वर मण्डल, संजय सिंह , संजय राम , मिंटू मुखिया, नरेश शर्मा , इनर सिंह, दिलीप पासवान , सरोज कुमार , काशिंद्र सदाय समेत सैकड़ों लोग थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.