ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
शिवम् ओझा की रिपोर्ट
भोजपुर : शाहिद के परिजनों को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया सांसद पुत्र अभिमन्यु के द्वारा कहा गया कि शहीद होना सबके बस की बात नहीं है। बहुत ही भाग्यशाली लोग शहीद होते हैं गौतम हमारे छोटे भाई के तरफ हैं और वे देश की रक्षा करने के लिए शहीद हुए हैं ऐसे में उनके परिवार का मदद करना हमारा कर्तव्य एवं सौभाग्य है आपको बताते चले की शाहिद गौतम के पिता जी भी शाहिद ही हुए थे। शाहिद गौतम का परिवार को मदद करने का आश्वासन सांसद पुत्र के द्वारा दिया गया साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने पिताजी से बात करके शाहिद के घर को बनवाएंगे उसके साथ ही और भी जितना हो सकेगा हम राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से बात करके इनको मदद पहुंच जाएंगे।