SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप युवा राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय राजेश यादव जी का आज अररिया आगमन हुआ
राष्ट्रीय जनता दल परिवार अररिया द्वारा श्री मनीष यादव जी के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया गया तत्पश्चात आपने युवा राजद के संगठनात्मक समीक्षा के लिए बैठक ली और कई दिशा निर्देश दिए , प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि आने वाले 2024 और 2025 के चुनाव में युवा राजद की अहम भागीदारी रहनी है इसलिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाना चाहिए , उन्होंने कहा की सभी जिलों में यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जा रही है ताकि योग्य व्यक्ति को नए कार्यकाल के लिए कमान सौंपी जाए।
वहीं राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव जी ने कहा की युवा संगठन की रीढ़ हैं आज जब फासीवादी सामंती ताकते देश के वातावरण को दूषित करना चाहती हैं ऐसे में युवाओं को सामने आकर प्रतिरोध करने की जरूरत है ।
इस अवसर पर राजद जिला उपाध्यक्ष सरवर आलम , अमित पूर्वे , महासचिव कमाले हक,जिला कोषाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, जिला संगठन कार्यक्रम प्रभारी अविनाश आनंद , महिला राजद जिलाध्यक्ष लवली नवाब युवा राजद के प्रदेश महासचिव विजय सिंह यादव हसीब कौसर , राहिल रेजा , राजद नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास , अररिया राजद प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष गौरव कुमार राय बिट्टू ने की जबकि संचालन युवा राजद जिला प्रधान महासचिव मोहतसीम अख्तर ने किया, कार्यक्रम में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ; अररिया राजद जिलाध्यक्ष मनीष जी एवं प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम के द्वारा डायरी देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया।