- त्रिस्तीय केंद्रीय टीम ने जिले में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटरों का किया निरीक्षण
- वेलनेस सेंटर के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिया जरूरी सुझाव
अररिया, 22 जून ।.
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र नई दिल्ली के त्रिस्तरीय विशेष टीम द्वारा गुरुवार को जिले के विभिन्न हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में विशेष टीम द्वारा आशा से संबंधित कार्यक्रमों की भी स्थलीय जांच की। एनएचएसआरसी के सीनियर कंस्लटेंट बालू नाथ मोटे की अगुआई में गठित टीम में सीपी-सीपीएचसी के सीनियर कंस्लटेंट डॉ रीचा शर्मा व कंस्लटेंट जतीन भट्ट शामिल थे। निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय टीम ने अररिया प्रखंड अंतर्गत एचडब्ल्यूसी मुरबल्ला, फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत एचडब्ल्यूसी सिमराहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राष्ट्रीय टीम ने आशा कार्यकर्ताओं से परस्पर संवाद स्थापित करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर जरूरी सुझाव व दिये।
केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के क्रम में केंद्र स्तरीय त्रिस्तरीय टीम ने आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा का जायजा लिया। वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ से केंद्र के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण पूछताछ की। इसके अलावा केंद्र संचालन से संबंधित विभिन्न पंजियों का बारिकी से मुआयना किया। सेंटर पर दवा की उपलब्धता, चिकित्सकीय सेवाएं व आधार भूत संरचना व उपलब्ध इंतजाम का टीम के सदस्यों ने गहन निरीक्षण किया।
वीएचएसएनडी व वीएचएसएनसी के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी पड़ताल टीम के सदस्यों द्वारा की गयी। आशा कार्यक्रताओं से संवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र में संवाद स्थापित कर आम लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कत व इसके समाधान संबंधी उपायों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
एचडब्ल्यूसी का प्रभावी क्रियान्वयन महत्वपूर्ण
त्रिस्तरीय टीम में शामिल एनएचएसआरसी के सीनियर कंस्लटेंट बालू नाथ मोटे ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटरों के क्रियान्वयन, इसके सफल संचालन से जुड़ी चुनौतियां व सेंटर पर उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम की पड़ताल निरीक्षण का उद्देश्य है। इस क्रम में कुछ एक जगहों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर एचडब्ल्यूसी के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने में उनका महत्वपूर्ण सुझाव भी लिया गया। उन्होंने बताया वेलनेस सेंटरों पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता व इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में जहां केंद्र पर सात तरह के जांच का इंतजाम था।
अब 14 तरह का जांच की सुविधा वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में डीएमएनई पंकज कुमार, जपाइगो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ याकूब, एमओआईसी अररिया डॉ जावेद, बीएचएम खतीब अहमद, बीएचएम फारबिसगंज सईदुर्रजमा, रमन कुमार सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।