Header Ads Widget

नासरीगंज में सोन पुल के पिलर में फंसा बारह वर्षीय किशोर, बचाव अभियान में जुटा प्रशासन



जिला संवाददाता | सासाराम 

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड स्थित जमालपुर व अतिमीगंज के निकट नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच बारह वर्षीय किशोर फंस गया है। एक फुट से भी कम चौड़ी दरार से उसका शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है। और रोने चीखने की आवाज आ रही है। उसकी पहचान खिरियावं गांव के भोला साह का पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। जो‌ दो दिनों से अपने घर से लापता था। 

इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का सोन पुल के पिलर में फंसा हुआ है। तभी परिजन अवसर पर पहुंचे और आवाज व आंशिक रूप से उसके शरीर का अंग देख कर उसकी पहचान की। सूचना पाकर बीडीओ जफर इमाम, सीओ अमित कुमार और एसआई शिवम कुमार और एसआई गौतम कुमार समेत प्रशासनिक पदाधिकारी आनन फानन में दल बल के साथ अवसर पर पहुंचे। परिजनों को ढारस बंधाया, किशोर को बचाने का आश्वासन दिया और बचाव कार्य में जुट गये। बाद में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल भी मौके पर पहुंच कैंप कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि बच्चे का जीवन बचाने का भरपूर प्रयास जारी है। और पटना से एसडीआर एफ की टीम बुलाई जा रही है। इधर बीडीओ ने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है। और दूसरी तरफ से बंद हैं। इसलिए आक्सीजन की कमी के मद्देनजर सिलिंडर और पाइप के सहारे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन दरार के भीतर पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कई आक्सीजन सिलींडर अवसर पर उपलब्ध हैं। और आवश्यकता पड़ने पर और सिलींडर मंगाए जाएंगे। इस बीच बांस-बल्ले की सीढ़ियों से बच्चे के निकट पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड के लगभग सभी जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हैं।