Header Ads Widget

बम धमाके से दहला भागलपुर, ब्लास्ट में एक की मौत, तीन घायल,




न्यूज़ डेस्क। भागलपुर में एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ है जिसमें 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग इसमें घायल हो गए हैं. यह घटना शहर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मुहल्ले की है. विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी फैल गई. अभी हाल में ही 15 जून को भी शहर में बम ब्लास्ट हुआ था. इसमें दो बच्चे घायल हो गए थे.

बम का जखीरा होने की बात आ रही सामने : 

घर के मालिक अब्दुल गनी का साफ कहना है कि " यह बम विस्फोट था और बम कहां से आया था उन्हें नहीं पता. वह मुहल्ले वाले से पूछ रहे हैं" . वहीं यहां के वार्ड पार्षद पति का कहना है कि यहां पर बम का जखीरा रखा हुआ था. जैसी उन्हें सूचना मिली है और उसी में विस्फोट हुआ है. बम क्यों रखा गया था अभी तक कोई नहीं बता पा रहा है. वहीं सिटी डीएसपी और कई थानों की पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

बम स्क्वायड की टीम कर रही जांच : 

मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल गनी नाम के एक व्यक्ति के घर विस्फोट की बात बताई जा रही है. मृतक की पहचान तौसीफ आलम के रूप में की गई है. बम विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर बबरगंज थाना की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 



बताया जाता है कि विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक विस्फोट की गूंज सुनाई दी.

भागलपुर में बदस्तूर जारी है अवैध पटाखों का निर्माण : 

भागलपुर अवैध पटाखों के निर्माण के लिए जाना जाता है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी यहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और उसकी खरीद बिक्री पर रोक नहीं लग पाई है. खासकर, नाथनगर, ततारपुर, बबरगंज, हुसैनाबाद, उर्दू बजार इलाका अवैध रूप से पटाखा निर्माण के लिए बदनाम रहा है. इन इलाकों से ही अक्सर पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट की खबरें आती रहती है. अबतक पटाखा बनाने के दौरान धमाके के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. इसमें बच्चे और महिला भी शामिल हैं।