न्यूज़ डेस्क। बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां शादी के महज पांच घंटे बाद ही एक नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई। इस घटना के बाद दुल्हन के मायके और ससुराल वालों में कोहराम मच गया है।
घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के महापुर गांव की :
दरअसल, महापुर गांव निवासी सुबोध मिस्त्री के बेटे रोहित शर्मा की शादी झारखंड के कोडरमा स्थित लालगढ़ गांव की युवती से शुक्रवार को नवादा के शोभनाथ मंदिर में संपन्न हुई थी। शादी की रस्मों के दौरान नई नवेली दुल्हन बेहोश हो गई। किसी तरह से शादी संपन्न होने के बाद शाम सात बजे नवविवाहित जोड़ा महापुर गांव पहुंचा। रस्मों के दौरान दुल्हन फिर से बेहोश हो गई।
रास्ते में ही तोड़ा दम :
आनन-फानन में घरवालों ने उसे पास के ही अलीगंज बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे नवादा रेफर कर दिया। वहां से अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बाद में दुल्हन का महापुर गांव में ही दाह संस्कार कर दिया गया है। लोग मौत की वजह लू लगना बता रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.