न्यूज़ डेस्क। बिहार अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा आज दिनांक 24.06.2023 को बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में वित्तीय स्वतंत्रता एवं निवेश' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सभाकक्ष में उपस्थित सभी अभियंता बंधुओं, प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ-साथ इस कार्यशाला का शुभारंभ करते बेसा के महासचिव ई० राकेश कुमार ने कार्यशाला का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग एक पेशा हम अभियंतागण अपना हर कार्य पेशेवर तरीके से पूर्ण करते हैं। हमारे सभी सदस्य अभियंतागण नौकरीपेशा हैं और वे वेतन पर ही निर्भर करते हैं।
जिस प्रकार सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग कर हम अभियंतागण देश और राज्य के विकास में निर्माण कार्य पूरी तत्परता और सफलता के साथ पूर्ण करते हैं. उसी तरह हम वेतनभोगियों को अपनी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सफल वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझना भी आवश्यक है। हम अपने पैसों का निवेश कैसे करें जिससे बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सके और निवेश करने के पूर्व किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, कितना निवेश करना चाहिए। इन सभी की जानकारी देने के लिए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। और इस कार्यशाला में दिल्ली से श्री नितिन कपूर, प्रधान, सेवानिवृति समाधान (Head Retirement Solution) बजाज कैपिटल लिमिटेड को बुलाया गया जो सर्टिफाइड फिनान्स प्लानर हैं।
श्री नितिन कपूर ने अपने व्याख्यान में कहा कि लोग पहले अनावश्यक खर्च करते हैं, फिर निवेश करते हैं जबकि लोगों को पहले निवेश करना चाहिए, फिर बचे, तब खर्च करना चाहिए। वेतनभोगियों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। उन्हें अपने वेतन का 30 प्रतिशत निवेश करना चाहिए। श्री कपूर ने निजी वित्तीय प्रबंधन, एसेट एलोकेशन, रियल रेट ऑफ रिटर्न, टैक्स फ्री रिटर्न प्लान, निजी सेवानिवृति योजना एवं उसके सकारात्मक तकनीक की विस्तृत चर्चा की और अपने अनुभव अभियंताओं के साथ साझा किया।
कार्यशाला में सैकड़ों अभियंताओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया तथा प्रश्नोत्तर काल में बजाज कैपिटल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्याम नारायण ठाकुर ने अभियंताओं के प्रश्नों के उत्तर दिया। बेसा के पूर्व अध्यक्ष ई० अजय कुमार सिन्हा, पूर्व महासचिव ई० रविन्द्र कुमार सिन्हा, वरीय सदस्य ई० आनन्द किशोर प्रसाद, ई० नलिन कुमार सिन्हा एवं ई० हीरानन्द झा ने बेसा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यशाला में ई० नागेश्वर यादव, ई० अंजनी कुमार, ई० अविनाश झा ई० दिव्या स्वर्णिम, ई० हंसा, ई० ज्योत्सना, ई० अनामिका, ई० रामसुरेश राय सहित सैकड़ों अभियंता मौजूद थे। उपाध्यक्ष ई० राजकिशोर प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.