खबर से संबंधित वीडियो देखें 👆
न्यूज़ डेस्क। पटना में अपराधियों का तांडव जारी है, रोज अपराधी राजधानी में अपराध का खेल खेलते नजर आ रहे हैं, इस कड़ी में भंवर पोखर, खेतान मार्केट में आज सुबह सुबह अपराधिक ने वार्ड 39 के पार्षद राहुल यादव के भाई पर जान लेवा हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल का इलाज नज़दीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है 4 की संख्या में अपराधी दो मोटरसाइकिल से खेतान मार्केट के निकट पहुंचे जहां अनिल यादव खड़े थे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग उनके ऊपर कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली का खोखा हर तरफ पड़ा था, फिलहाल इलाज के लिए पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके है की कल ही राजधानी पटना के सबसे व्यस्ततम और वीआईपी इलाकों में शामिल गांधी मैदान थाना के फ्रेजर रोड स्थित मौर्या होटल के बॉलीवुड ट्रीट रेस्टोरेंट के बाहर एक बिल्डर ने अपने पिस्टल से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की और इसके बाद वह वहां से अपनी बीएमडब्ल्यू कार से निकल भागा था और आज फिर सुबह सुबह एक नई घटना से लोग सहमे हुए है।