Header Ads Widget

फारबिसगंज विधायक के आवासीय कार्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह आयोजित



अररिया / फारबिसगंज

 SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आज बाबू वीर कुंवर सिंह जी के विजयोउत्सव मनाया गया । मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि कुंवर सिंह का जन्म एक राजपूत परिवार मे हुआ था ।1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे। अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे। इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। मौके पर मनोज झा, अविनाश कन्नौजिया अंशु, रंजीत मिश्रा, राजनंदन यादव, कुंदन पोद्दार, पवन सिंह, अरविंद साह, गोपाल साह, दिवाकर दुबे, सुनील चौरसिया, समीर मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।