Header Ads Widget

पटना में 27 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी ऑटो। ऑटो यूनियन ने लिया फैसला।




न्यूज़ डेस्क। अगर आप पटना में ऑटो की सवारी करते हैं तो 27 अप्रैल को आप पटना में ऑटो एवं ई रिक्शा की सवारी नहीं कर सकते, कारण है पटना में जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ़ से ऑटो का रूट बदलना तथा कई जगहों पर ऑटो तथा ई रिक्शा का प्रतिबंध लगाना, इसके अलावा नए रूट परिमित को लागू करना भी है जिसे ऑटो चालक नहीं मान रहे।

पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में रविवार को राजकुमार झा की अध्यक्षता में ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। इसका संचालन अजय पाटिल ने किया। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिला प्रशासन पुराने परमिट को रद्द कर जो नया परमिट जारी करने जा रही है उसका विरोध किया जाएगा। हम लोगों को प्रशासन द्वारा बेवजह बिना कारण से बार-बार परेशान किया जा रहा है।

बताते चलें पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बेली रोड, फ्रेजर रोड, बाइपास समेत आठ रूटों पर इ-रिक्शाें के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि 15 रूटों पर 9700 इ-रिक्शाें के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा सीएनजी ऑटो के लिए 22 रूट तय किये किये गये हैं। 

बैठक में संगठन से जुड़े कई नेताओं ने भाग लिया।