पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज/ थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास नहर रोड पर गुरुवार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वही दूसरा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास बड़ी नहर पर सुलिस गेट के पास एक बाइक को ट्रक से टक्कर को गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गई। वही दूसरा घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पालीगंज अस्पताल से पटना एम्स भेज दिया। घायल के पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर गांव निवासी शिवदास के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुआ।
वही मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी हरिहर प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद के रूप में हुआ। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ज़हव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर सवार होकर काम करने पटना जा रहा था।