अररिया, SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत अररिया के बस स्टैंड में शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका भाजपा अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय कुमार अकेला ने किया तत्पश्चात 9:30 अनुमंडल कार्यालय के सामने बाबा साहब अंबेडकर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा जी के अध्यक्षता में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया जिसमें उदय प्रताप ठाकुर निवर्तमान जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा जी नवीन यादव जी गंगा ऋषि देव जी ज्योति भगत जी नवीन यादव आनंद मोहन झा जी संजीव कुमार पासवान जी सनी कुमार सुमन जी रंजीत दास जी जयप्रकाश गुप्ता जी मनीष जी विकास जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।