पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पटना संस्कृति फार्म हाउस में अभिनेत्री सह गायिका निशा उपाध्याय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर रतन पाल सिंह गोरखपुर mlc, प्रकाश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी हम से गायिका नेहा राज, शिवेश मिश्रा, अंजलि भारती,सोनम शर्मा, अरमान बाबू, अनुपमा यादव, कैमरामैन मुकल केसरी, एवं अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मनाया और आदि लोग शामिल हुए थे।