Header Ads Widget

नोबल एकेडमी में होली के शुभ अवसर पर बनाया आर्ट एंड क्राफ्ट और पेंटिंग




नोबल एकेडमी भागकोहलिया मे होली के अवसर पर बनाया आर्ट एंड क्राफ्ट और पेंटिंग ।  इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित सामान एवं पेंटिंग बनाई गई। जिसका नेतृत्व स्कूल के प्रिंसिपल ज्योति सिंह ने ख़ुद किया और होली पर अपना विचार रखते हुए कहां की जिंदगी में रंगों का बहुत महत्व है हर काम में रंग एक अहम भूमिका निभाती है और हमारे जीवन को हरा भरा एवं रंगीन करती है ऐसा माना जाता है कि यह पर्व सभी दुख, दर्द और दुश्मनी को मिटाकर आपस में होली खेलते हैं और एक दूसरे से गले मीलते हैं और आशा करते हैं की हम सभी भारत वासियों का जीवन रंगमय बना रहे। 




कार्यक्रम में बच्चे बहुत उत्साहित दिखे और रंगो कि ये कलाकारी बच्चों ने विभिन्न रूप से दिखाई छोटे-छोटे बच्चे अद्भुत पेंटिंग और विभिन्न आकृतियां बनाई और अंत में स्कूल के प्रिंसिपल को उपहार स्वरूप भेट किया। 




कार्यक्रम में  एडमिनिस्ट्रेटर रूपेश झा,शिक्षिका दीपशिखा, सुरुचि, मनीषा, शविटी, रूपा व सुप्रिया के साथ शिक्षक अभिषेक कुमार, सुमित सिंह, राजा तमांग ,प्रसनजीत ठाकुर ,रिकेश कुमार, अभय आर्य के  साथ बच्चों में जयश्री , रिया , तोशी ,रितिका, आयुषी, मनुश्री,  शिवानी, जानवी , नमन, शौर्य , नयन, सिम्मी, अनोखी, विजया ,शुहानी, नितिन ,आर्यन , सोनू, लकी, पारस, दिव्यांशु ,हिमांशु अर्णव ,आरव के साथ बहुत सारे बच्चे मौजूद थे।