Header Ads Widget

मदरसा के दीवार के निचे निकला शिवलिंग, मौके पर जुटी भारी भीड़ ।




लखीसरायसूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा में इमामबाड़ा के समीप मदरसा की जमीन पर घेराबंदी के क्रम में पेड़ काटने के दौरान जमीन के नीचे दबे शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा बरामद हुई। शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे जैसे ही शिवलिंग के मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में पहुंची, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक सूर्यपुरा पुरानी बाजार वार्ड संख्या 16 के एक गैरमजरूआ जमीन पर पेड़ कटाई का कार्य चल रहा था। कटाई के क्रम में पेड़ के बगल में थोड़ी ही गहराई पर शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह जिले भर में फैल गई। जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी होती गई, लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। 




प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जांच में पाया गया कि माहौल बिगाड़ने को लेकर नया शिवलिंग उक्त स्थान पर रखने का कार्य किया गया। उक्त स्थान से कुछ ही दूरी पर किऊल नदी प्रवाहित होती है, जहां शांति समिति के सदस्यों के निर्णय के बाद उक्त शिवलिंग को विसर्जित कर दिया गया।

मदरसे के लोग बता रहे साजिश :

बता दें कि शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा को मदरसे के लोगों साजिश बता रहे हैं। मदरसे के लोग दावा कर रहे है कि यहां पर पहले कोई शिवलिंग और नंदी की कोई प्रतिमा नहीं थी। साजिश के तहत कुछ लोगों ने प्रतिमा को मिट्टी के अंदर छुपा दिया होगा, ताकि मदरसा की जमीन की घेराबंदी रोकी जा सके। वहीं गांव के कुछ लोग आरोप लगा रहे है कि जिस स्थान पर घेराबंदी की जा रही है वह सरकार की जमीन है।

इधर गांव के लोगों का कहना है कि मदरसा की जमीन की मापी होने चाहिए। उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए उक्त स्थान पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी और होली के बाद जमीन की मापी होगी।