Header Ads Widget

संजय मिश्रा ने जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी हेंब्रम से मुलाकात कर आदिवासी समुदाय के उत्थान का उठाया मुद्दा




  • संजय मिश्रा ने जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी हेंब्रम से मुलाकात कर आदिवासी समुदाय के उत्थान का उठाया मुद्दा
  • जिला अतिथि गृह अररिया में औपचारिक मुलाकात कर बुके देकर किया सम्मानित
  • बिहार विकास के लिए आदिवासी समुदाय के उत्थान को बताया अहम
  • जिला अतिथि गृह में जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी हेंब्रम से मुलाकात करते हैं संजय मिश्रा व सुरेश पासवान 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

बिहार राज जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा हेंब्रम ने रविवार को जिले के दौरे पर रही। इस दौरान अतिथि गृह अररिया में जिले के जाने-माने व्यवसाई व वरीय समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा ने जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा है परम से औपचारिक मुलाकात किया। वही बुके देकर आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा हेंब्रम का सम्मान किया। 




मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष सह फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान भी मौजूद थे। मौके पर राज्य जनजाति सदस्य आयोग के साथ आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र शाह गोंड, परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मरांडी, परिषद सदस्य गजेंद्र सोरेन, सचिव ननकू सोरेन, आदि मौजूद थे। बिहार राज्य जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा हेंब्रम जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बाहुल क्षेत्र के सिसवा कव्वाली, भगवानपुर संथाल टोला, संथाली टोला मधवापुर, रघुनाथपुर आदि जगहों पर जाकर आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई और बिहार सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं तथा विशेष रूप से आदिवासियों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे योजना व आदिवासियों के समाज के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई। 




वहीं समाजसेवी संजय मिश्रा ने जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा है भ्रम से बातचीत कर आदिवासी समाज के उत्थान वह सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आदिवासी समाज को प्राथमिकता के तौर पर लाभ देने की मांग उठाए तथा कहा कि आदिवासी समाज के लोग काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं। ऐसे में समाज विकास के मुख्यधारा से जोड़ना तथा आदिवासी समाज के बच्चों को विशेष सुविधा तथा बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने की मांग उठाई है।