परिवार नियोजन कार्यक्रम:
- परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती में उत्कृष्ट योगदान के लिये जिले के चार चिकित्सक सम्मानित
- महिला बंध्याकरण व अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों को बढ़ावा देने के लिये डॉ रेशमा रेजा हुई सम्मानित
- सदर अस्पताल के डॉ जीतेंद्र, डॉ संजय कुमार व डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार को भी मिला सम्मान
अररिया, 26 मार्च ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिये संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिये जिले के चार चिकित्सकों को पूर्णिया में आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षत्मक बैठक में सम्मानित किया गया है. सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ जीतेंद्र प्रसाद व डॉ संजय कुमार, फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत डॉ रेशमा रेजा व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिाकरी डॉ अजय कुमार सिंह का नाम सम्मानित होने वाले चिकित्सा अधिकारियों की सूची में शामिल है.
जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिये क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ विजय कुमार के हाथों प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों को ये सम्मान महिला बंध्याकरण, पुरूष बंध्याकरण, अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों को बढ़ावा देने व प्रसवोत्तर नसबंदी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिये दिया गया है.
विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिये मिला सम्मान
प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक को महिला बंध्याकरण मामले द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जनवरी से दिसंबर 2022 के बीच की अवधि में उनके द्वारा कुल 1724 सफल महिला बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया. जानकारी देते हुए डीसीएम सौरव कुमार ने बताया कि फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत डॉ रेशमा रेजा इस अवधि के दौरान 1655 सफल महिला बंध्याकरण ऑपरेशन करते हुए उक्त श्रेणी में तीसरे स्थन पर रही हैं. जनवरी से दिसंबर 2022 की अवधि में 10 पुरूष बंध्याकरण के लिये इस श्रेणी में डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
वहीं प्रसव के सात दिन बाद प्रसवोत्तर नसबंदी मामले में सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ जीतेंद्र प्रसाद को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. निर्धारित अवधि के दौरान उनके द्वारा 578 प्रसवोत्तर नसंबदी संपन्न कराया गया है. गर्भनिरोध के अस्थायी साधन आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी नों को बढ़ावा देने के मामले में फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेशमा रेजा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
नियोजन उपायों के प्रति जन-जागरूकता जरूरी
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान संचालित किया जा रहा है. कुल प्रजनन दर, प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या में कमी, आधुनिक गर्भनिरोधों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित कराने व परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाने देना इसका उद्देश्य है. जिले मे परिवार नियोजन संबंधित उपायों को बढ़ावा देने के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयासरत है.
अररिया उच्च प्रजनन दर वाले जिलों में शामिल
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि पूर्णिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित चिकित्सकों व स्वास्थ्य अधिकारियों को बधाई दी है. उन्होने कहा अररिया राज्य के उच्च प्रजनन दर वाले जिलों की सूची में शामिल है. लिहाजा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों को बढ़ावा देना जरूरी है. ताकि बढ़ती जनसंख्या के कारण सीमित संसाधन पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सके. साथ ही परिवार व समाज की खुशहाली के आधार को मजबूती प्रदान किया जा सके.


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.