Header Ads Widget

छातापुर के रामपुर में मनाई गई पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित बाबू की 100 वी जयंती समारोह




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार को भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री,मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्र(ललित बाबू)जी की 100 वी(जयंती) जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासम्मेलन कार्यक्रम पुरे भव्यता से आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि रूप में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे महाराज ने दीप प्रवज्जलित कर किया।




इससे पहले कार्यक्रम में आचार्य धर्मेद्र जी महराज ने शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरूआत की,वही अररिया-पूर्णियां से पहुंची मैथिली गायिका रिया झा,चांदनी शुक्ला,श्रुती मिश्रा ने स्वागत गीत व अन्य मैथिली गीत गाकर कार्यक्रम में शामिल श्रोताओ का दिल जीत लिया.

सभी अतिथि व जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान।

छातापुर के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री, मिथिला पुत्र ललित नारायण मिश्रा(ललित बाबू)के 100 वी जयंती सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा कार्यक्रम में सुपौल, अररिया,पूर्णियां, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी पड़ोसी देश नेपाल से शिरकत करने पहुंचे अतिथि व जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम के संयोजक व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, मोमेंटो व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया.




वही कार्यक्रम में पुरूषो के साथ-साथ महिलाए(नारीशक्ति)भी भारी संख्या में पहुंची हुई थीं।भारत सरकार के भूतपूर्वव रेलमंत्री,मिथिला पुत्र ललित बाबू के 100(जन्मशताब्दी)वी जयंती समारोह के अवसर पर गुरूवार को छातापुर के रामपुर में आने-जी लोगो के जयंती कार्यक्रम में आने-जाने वालो के लिए मिथिला के स्वादिष्ट व्यंजन का भी आयोजन किया गया था,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पाठक ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा,अररिया नगर अध्यक्ष श्री विजय मिश्रा, राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आशुतोष झा, परशुराम सेवा संघ के श्री अजय झा, त्रिलोकनाथ झा,मनोज पाठक,काली झा, शिवानंद पाठक, आशीष झा, मधुबनी पंचायत के मुखिया श्री सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, अरूणेश झा, चंदन मिश्रा, मोतिष झा, हरी मिश्रा, कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, नंदन झा, शिवानंद पाठक, रितेश झा, समेत अन्य लोग मौजूद थें

नारीशक्ति को भी पाग पहनाकर किया गया सम्मानित।

छातापुर के रामपुर में गुरूवार को भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्र(ललित बाबू)के जयंती समारोह सह राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासभा में नारीशक्ति को भी पाग पहनाकर सम्मानित किया गया.
वही कार्यक्रम में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे महराज जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।।