Header Ads Widget

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में ललित जयंती एवं स्वर्णिम 50वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया




पटना, 2 फरवरी,ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में ललित जयंती एवं स्वर्णिम 50वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संस्थान में मौजूद श्री ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं संस्थान के कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार (बि.प्र.से.)ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । संसथान के निर्देशक डॉ. एस. सिद्धार्थ ने माल्यार्पण किया तथा सभी को स्वर्णिम वर्षगाँठ की बधाई दी ।




सर्वप्रथम कार्यक्रम का अवलोकन संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ. ऋतु नारायण एवं डॉ. प्रीति सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार (बि.प्र.से.),डॉ. एस.डी. सिंह (डीन), डॉ. चंद्रा सिंह, मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह( निदेशक, आई.आई. एम. तिरुचिरापल्ली) एवं संस्थान के अन्य प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलसचिव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने भाषण में स्वर्गीय श्री ललित नारायण मिश्र जी के समाज के प्रति अमुल्य योगदान की चर्चा करते हुए उनके जीवन से छात्रों को सीख लेने तथा संस्थान की शिक्षा को सामाजिक उत्थान में प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। डॉ पवन कुमार सिंह (निदेशक,आई.आई.एम., तिरुचिरापल्ली) ने शिक्षा की नई दिशाओं पर प्रकाश डाला ।




गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ स्वर्णिम 50वीं 'ललित जयंती' का शुभारंभ हुआ। विषय आधारित रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता (बिहार राज्य एवं उद्यमिता के आयाम), लोकनृत्य प्रतियोगिता एवं गायन जैसे कार्यक्रमों में छात्रों ने जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई।