- स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता को लेकर सभी संस्थानों में बैठक आयोजित
- हर कदम बढ़ते कदम के तहत एएनएम के कार्यों का हुआ मूल्यांकन
- एनसीडी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन व प्रसव सेवाओं के बेहतरी पर हुई चर्चा
अररिया, 29 नवंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम के आधार पर बारी बारी से संबंधित एएनएम के कार्यों समीक्षा की गयी. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर संचालित हर कदम बढ़ते कदम के निर्धारित मानकों के अनुरूप उपलब्धियों को बेहतर बनाने की रणनीति पर विस्तृत विचार किया गया.
जिले के वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रखंडवार आयोजित बैठक में अपनी भागीदारी निभाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.
किया गया एएनएम के कार्यों का मूल्यांकन
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. एएनएम के कार्यों का मूल्यांकन किया गया. ताकि बेहतर कार्य करने वाली एएनएम को प्रोत्साहित किया जा सके. इसमें एनसीडी सेवाओं की बेहतरी, नियमित टीकाकरण के लिये सत्रवार रजिस्ट्रर व ड्यू लिस्ट पर चर्चा, टीकाकरण आच्छादन में सुधार, संस्थागत प्रसव संबंधी सेवा व एएनसी जांच से संबंधित मामलों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चाकी गयी. इसे लेकर कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये.
सेवाओं की बेहतरी को लेकर बनी रणनीति
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित बैठक में हर कदम बढ़ते कदम के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सेवाओं के सुदृढीकरण का एजेंडा निर्धारित किया गया था. इसके लिये एएनएम के साप्ताहिक कार्यों की समीक्षा, दस बेहतर कार्य करने वाले व 10 कमतर प्रदर्शन करने वाले एएनएम को चिह्नित करने के साथ –साथ ई औषधि , आरसीएच पोर्टल पर डेटा इंट्री संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए इसमें सुधार की रणनीति पर विचार किया गया.