हाजीपुर, गांधी आश्रम पार्क परिसर में बिहार से आजादी की लड़ाई में भाग लेने सत्याग्रही स्वतंत्रता सेनानी पं जयनंदन झा की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में पं0 जयनंदन झा फाउंडेशन द्वारा परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोजपुर जिला के स्वतंत्रता सेनानी स्मृति शेष राम नरेश प्रसाद (आज़ाद) को पं॰ जयनन्दन झा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
समृति शेष राम नरेश प्रसाद (आज़ाद) के उत्तराधिकारी पुत्र कमल नयन श्रीवास्तव को इस समारोह मे प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं शाॅल दे कर सम्मानित किया गया।समारोह का उदघाटन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के स्वागताध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार रहे जबकि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात ध्रुव कुमार थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दूरदर्शन केंद्र पटना के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर,पदमश्री विमल जैन, गुरुनानक मिशनरी सेंटर, पटना के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ढ़िल्लन,अधिवक्ता सह समाजसेवी राजेश वल्लभ,विजय कुमार पूर्व उप सभापति नगर परिषद हाजीपुर और समाजसेवी राजेश राज भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.