न्यूज़ डेस्क। पटना नगर निगम की मेयर प्रत्याशी रत्ना पुरकायस्थ को एक पार्सल मिला जिसके अंदर मीट का टुकड़ा, सिंदूर और भस्म रखा हुआ था। पार्सल खोलने के बाद रत्ना पुरकायस्थ का पूरा परिवार डरा हुआ है।
बताया जा रहा है रत्ना पुरकायस्थ पटना के पुनाईचक के वीणा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहती है, देर रात जब दुर्गा पूजा देख लौटी तो अपार्टमेंट के गार्ड ने रत्ना पुरकायस्थ को बताया कि उनके नाम से एक पार्सल किसी ने भेजा है। पार्सल खोलने के बाद अंदर मीट का टुकड़ा, सिंदूर और भस्म निकला जिसे देख रत्ना पुरकायस्थ के साथ पूरा परिवार दहशत में आ गया। घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। आसपास के फ्लैट के लोग भी सहमे हुए हैं। प्रत्याशी रत्ना ने अपनी जान का भी खतरा बताया है।
इसके बाद उन्होंने शास्त्री नगर थाने में कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। तब मेयर प्रत्याशी के परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 को कॉल करके दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है।