Header Ads Widget

डाकबंगला चौराहा पर दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज बना स्वागत द्वार गिरा। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।



न्यूज़ डेस्क। सोमवार तेज़ अंधी बारिश के कारण पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित बुर्ज खलीफा के तर्ज बना स्वागत द्वार अचानक से गिर पड़ा, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, सिर्फ एक पास खड़े ऑटो को नुकसान हुआ है जिस पर पंडाल का बांस गिर पड़ा। वहीं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घटना के बाद डाकबंगला से कोतवाली थाना जाने वाली रोड़ पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिसे प्रशासन ने जल्द ही हटा दिया।

दरअसल डाकबंगला चौराहा पर दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज पर लाइटिंग और पंडाल बनाया गया था जिसे देखने परिवार के संग लोगों की भीड़ जमा होती है। हर साल पटना के मशहूर इस डाकबंगला चौराहा पर लाइटिंग और पंडाल का विशाल पंडाल बनाया जाता रहा है जिसे देखने शहर वासी के साथ दूर-दूर से देखने लोगों का तांता लगा रहता है ।

सोमवार को आई आंधी बारिश ने पंडाल को गिरा दिया जिस कारण यहां दहशरा मेला घूमने आए लोगों में उदासी छा गई।