Header Ads Widget

पालीगंज में देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार एक युवक



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज/ रविवार की रात सिगोड़ी थाना क्षेत्र के रेगनियाडीह गांव के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

     जानकारी के अनुसार रविवार की रात सिगोड़ी थाना क्षेत्र के रेगनियाडीह गांव के पास एक व्यक्ति को कट्टा लेकर अपराध करने की योजना बनाने की बात सिगोड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के जरखा गांव निवासी बेंकटेश शर्मा के पुत्र श्रीमन शर्मा के रूप में हुआ।

मामले की पुष्टि करते हुए सिगोड़ी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुई है।