Header Ads Widget

पालीगंज नगर पंचायत चुनाव को लेकर एक ने कराया नामांकन, 87 एनआर कटा



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज/ अनुमंडल कार्यालय में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को मात्र एक व्यक्ति ने सदस्य पद के लिए नामांकन कराया। वही कुल 87 एनआर कटाया।

  जानकारी के अनुसार बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए हो रहे चुनाव में पालीगंज नगर पंचायत के लिए पहले चरण में 10 अक्टुबर को मतदान कराई जाएगी। जिसके लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी रफ्तार काफी धीमी ही रही। सोमवार को मात्र वार्ड सदस्य के लिए 1 प्रत्याशी अमरेश कुमार उर्फ पिंकू सिंह ने वार्ड नम्बर 3 से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारीपूर्वक काम करने का भरोसा जनता को दिलाते हुए कहा की मेरी पहली और आखरी प्राथमिकता किसी भी तरह के भेद भाव से रहित होकर काम करना होगा। 

      बता दूं कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन शनिवार को किसी प्रत्याशी ने कोई नामांकन पर्ची दाखिल नहीं किया था। वही अबतक कुल 87 लोगों ने नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए संभावित नामांकन के हेतु एनआर रसीद कटवाया है। वही दूसरी ओर अनुमण्डल कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पंचायत के लिए होनेवाली चुनाव की नामांकन प्रकिया की व्यवस्था की गई है। इस दौरान नगर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्यों पदों के लिए संभावित उम्मीदवारों की एनआर रसीद कटवाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। अनुमण्डल कार्यालय पर इसके लिए सरगर्मिया काफी देखी जा रही है। आने वाले दिनों में और गाहमा गहमी का माहौल देखने को मिलेगा।