मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना की विज्ञप्ति संख्या 03/21 के विरुद्ध नियमित पद पर मत्स्य विकास पदाधिकारी के रूप में हुई अनुशंसा के आधार पर मत्स्य निदेशालय, पटना ने 27 सितम्बर 2022 को ज्ञान भवन पटना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इन नियुक्ति पत्र पानेवालों में प्रखंड के सिधपा गांव निवासी डॉक्टर सूर्य कुमार प्रभाकर भी शामिल हैं। वे अवकाश प्राप्त शिक्षक राम बहादुर सिंह के पुत्र हैं। उनके चाचा विधायक प्रतिनिधि प्रो. राम प्रसाद सिन्हा व चिकित्सक डॉ. रामोदगार महतो ने कहा कि वे अपने उद्देश्य के प्रति निरन्तर लगनशील रहे।
इससे पूर्व जीविका, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार में दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड में विगत नौ बर्षौ से जीविकोपार्जन विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय मत्स्यकी शिक्षा संस्थान, कोलकाता में कार्य कर चुके है और उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई मत्स्य में कर उच्च शिक्षा डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त कर चुके है।
लोगों ने इसकी सफलता पर बधाई दी है। बधाई देनेवालों में डॉ. विजय कुमार सिंह, जिप सदस्य झमेली राम, रामाशीष पासवान, मुखिया अरुण कुमार यादव, योगी सिंह, रामखेलावन सिंह, जगदीश ठाकुर, रामप्रसाद सिंह, अमरनाथ पूर्वे, राधेप्रसाद सिंह, श्रीनारायण यादव आदि शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.