मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां स्थित मुख्य बाजार से सटे महथा रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी गुंजेश चौधरी के लक्ष्मी आभूषणालय सह आवासीय मकान में डकैती करने वाले नकाबपोश हथियारबंद डकैतों में शामिल छोटे पासवान ने अपनी संलिप्तता जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार व लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार के सामने स्वीकार की है। सात जून को हुई इस डकैती में अपराधियों ने गृहस्वामी को गंभीर रूप से जख्मी तथा बंधक बना नकद समेत बीस लाख के जेवरात की लूट की थी।
उसकी गिरफ्तारी बासोपट्टी थाना पुलिस ने एक पुराने मामले में चार दिन पूर्व की थी। वह कई आपराधिक मामले में विभिन्न थाने का आरोपित है। लदनियां थाना पुलिस को इसकी तलाश थी; क्योंकि डकैती के बाद लोहे के रोड पर लिखे शिवालय रोड जीरो माइल व नेपाली कागज में बंधे बम से स्पष्ट हो गया था कि डकैत नेपाल के हैं। इस आशंका की पुष्टि घटना में शामिल गिरफ्तार छोटे पासवान ने की है।
अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए उन्होंने बताया है कि झीझा नेपाल के काशी पासवान व विजेन्द्र पासवान ने घटना से दस दिन पूर्व उक्त ज्वेलरी में कुछ जेवरात खरीदे थे। उसी क्रम में उसके दिमाग में डकैती की योजना बनी थी। इसके बाद उसने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया। इन डकैतों में नेपाल के वरुण पासवान, जिलाजीत पासवान, काशी पासवान आदि के अतिरिक्त बेलमोहन फुलपरास के इंदल पासवान व सिगुल पासवान भी शामिल थे। उन्होंने यह भी बताया कि लूटे गए सामानों की विक्री सरलाही जिले के नवलपुर चौक पर हुई, जिसमें उनका हिस्सा तीस हजार बना था।
लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इसे रिमांड पर लेने की मांग करने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.