- जरूरी चिकित्सकीय परामर्श के लिये करें 104 डायल
- हेल्थ हेल्पलाइन नंबर पर काउंसीलिंग व अन्य जरूरी सेवा उपलब्ध
- मुश्किल वक्त में जरूरी चिकित्सकीय सलाह व परामर्श से बचायी जा सकती है लोगों की जान
अररिया, 10 जुलाई |SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
कोरोना संक्रमण काल जब आउटडोर स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावित हो चुका था। उस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया था। जो सेवा अनवरत रूप से अब तक जारी है। टोल फ्री नंबर 104 डायल कर कोई भी व्यक्ति विशेषज्ञ चिकित्सकों से जरूरी स्वास्थ्य परामर्श व जरूरी सुझाव प्राप्त कर सकता है। आम लोगों के लिये ये सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। जरूरी परामर्श व सलाह हिंदी, अंग्रेजी ही नहीं देश के प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में प्राप्त किया जा सकता है।
जरूरतमंदों तक आसान हुई है स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच :
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने इस महत्वपूर्ण विभागीय सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि टोल फ्री नंबर 104 की मदद से प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, उपचार के वैकल्पिक इंतजाम, सही व उचित पोषण संबंधी जानकारी निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जरूरी चिकित्सकीय परामर्श के अतिरिक्त एचआईवी, परिवार नियोजन, अवसाद, मानसिक दबाव, पुरानी बीमारी, कैंसर सहित अन्य जटिल बीमारियों से संबंधित काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से फ्लू के लक्षण, बचाव, सावधानियां व उपचार की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इतना ही नहीं उपचार से संबंधित मेडिकल चिकित्सका केंद्र, मेडिकल कॉलेज व जांच केंद्रों के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी यहां उपलब्ध है।
मुश्किल वक्त जरूरी चिकित्सकीय परामर्श लाभप्रद
मुश्किल वक्त में जरूरी चिकित्सकीय सेवाओं के माध्यम से कई रोगियों की जान बचायी जा सकती है। हेल्प लाइन सेवा का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाओं तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित कराना है। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से चिकित्सकीय सेवाओं का का विस्तार व इसका एकीकरण स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी व परामर्श की सुलभता के लिहाज से सिविल सर्जन ने इस सेवा को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सर्दी, खांसी, बुखार, चर्मरोग व समुचित आहार से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण चिकित्सकीय केंद्रों के चयन स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं की समुचित जानकारी हासिल करना आसान है।
डॉक्टरों से मिलेगी सलाह और इलाज :
डीपीएम स्वास्थ्य ने रेहान अशरफ ने बताया कि निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से बीमारी व इससे संबंधित इलाज, सामान्य बीमारी होने की स्थिति में दवा संबंधी जानकारी दी जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सक मरीज के मोबाइल नंबर दवा का नाम व डोज संबंधी जानकारी साझा करते हैं। मैसेज के आधार पर बीमार व्यक्ति राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल निजी मेडिकल स्टोर पर दवा ले सकते हैं। अपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा, जननी एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल योजना से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर एकीकृत रूप से सलाह उपलब्ध है। जरूरत पड़ने पर रोगियों की कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास हस्तानांतरित किया जाता है। फोन करने पर रोगियों को एक विशेष आईडी नंबर उपलब्ध कराया जाता है। दूसरी बार रोगी अपना आईडी नंबर बता कर आगे के उपचार व सलाह संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.