मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां बाजार निवासी गुंजेश चौधरी के आभूषणालय सह आवास में 7 जून को हुई भीषण डकैती का उद्भेदन नहीं हो सका है, जिसपर प्रभावित के घर पहुंचे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष सह जदयू जिला उपाध्यक्ष दोरिक पूर्वे व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला युवा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इन नेताओं ने कहा कि घटना के 8 दिनों के बाद भी घटना का उद्भेदन नहीं होना, पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। इन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर इस घटना का उद्भेदन नहीं हुआ तो वैश्य समाज चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन की तत्परता को देखते हुए लगता है कि आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.