न्यूज़ डेस्क। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ED ने समन जारी करते हुए 13 जून यानी आज ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है।
जिसके बाद आज पूरे देश में कांग्रेस के नेता ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पटना में ED कार्यालय परिसर में काफी संख्या में कांग्रेस के नेता बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह समेत कई नेता ईडी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे थे। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि मामला काफी पुराना है जानबूझकर फसाने की कोशिश की जा रही है।
प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और विधायक शकील अहमद खान और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता अजीत शर्मा आदि शामिल रहें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.