Header Ads Widget

गजहरा स्थित संस्कृत कॉलेज में मना योगदिवस



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर प्रखंड के गजहरा गांव स्थित सिद्धेश्वरी लक्ष्मीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में योगाभ्यास करते हुए योगदिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. दयाकांत झा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उदयशंकर झा ने किया। स्वयं सेवक व छात्रों को योगाभ्यास कराते हुए उन्होंने योग के महत्व को दर्शाया। कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, दिमाग दुरूस्त रहता है तथा शरीर में रोग प्रतिरोधी क्षमता का विकास होता है। योगाभ्यास मुख्य रूप से आसन, प्रणायाम, तारासन, सर्वांगासन, चक्रासन, हलासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि पर आधारित था। 

      मौके पर डॉ. उदयशंकर झा, डॉ. गंगानाथ झा, डॉ. रविनाथ झा, प्रो. उग्रनारायण झा, डॉ. रविनाथ झा, डॉ. शोभाकान्त मिश्र, डॉ. अशोक कुमार झा, प्रो. जीवानन्द झा समेत दर्जनों योगप्रेमियों ने योगाभ्यास किया।  

        इसके अतिरिक्त प्रखंड के एस एमजे कॉलेज खाजेडीह, प्रखंड के दीप एकेडमी लदनियां, केडीएम पब्लिक स्कूल पथराही समेत कई जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, डॉ. आनंद आर्या व आनंद कुमार ने योग के बारे में छात्रों के बीच महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की।