रंजन कुमार सिंह
सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान,पटना द्रारा आयोजित रंग-चितेरे आर .के गोल्डी नाट्य महोत्सव -२०२२ का आज आगाज़ किया गया।इस अवसर पर रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह ने आगामी नवम्बर में आयोजित १०वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला-२२ में दिये जाने वाले सम्मान की घोषणा की ।इस वर्ष आर .के.गोल्डी युवा रंगकर्मी सम्मान -अभिषेक चौहान ,योगेश चन्द्र श्रीवास्तव रंग निर्देशक सम्मान -रंजन कुमार सिंह एंव महावीर सिंह आजाद वरिष्ठ रंगकर्मी सम्मान -कुमार आजाद को दिये जाएंगे ।
कुमार आजाद
अभिषेक चौहान
रंग-चितेरे आर.के गोल्डी नाट्य महोत्सव -२२का आगाज कलामंच ,नोबतपुर,पटना की प्रस्तुति "एक लड़की पांच दीवाने"नाटक से हुआ। हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचना पर आधारित यह नाटक मगही में है। चंदन कुमार ने इसे निर्देशित किया है ।सहयोग कुमार सोनु का है। मुख्य अतिथि विधायक श्याम रजक, रितेश परमार आयोजक सुजीत कुमार उमा की उपस्थिति खास रही।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.