Header Ads Widget

सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान,पटना द्रारा आयोजित रंग चितेरे आर के गोल्डी नाट्य महोत्सव 2022 का आज किया गया आगाज़ ।



रंजन कुमार सिंह

सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान,पटना द्रारा आयोजित रंग-चितेरे आर .के गोल्डी नाट्य महोत्सव -२०२२ का आज आगाज़ किया गया।इस अवसर पर रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह ने आगामी नवम्बर में आयोजित १०वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला-२२ में दिये जाने वाले सम्मान की घोषणा की ।इस वर्ष आर .के.गोल्डी युवा रंगकर्मी सम्मान -अभिषेक चौहान ,योगेश चन्द्र श्रीवास्तव रंग निर्देशक सम्मान -रंजन कुमार सिंह एंव महावीर सिंह आजाद वरिष्ठ रंगकर्मी सम्मान -कुमार आजाद को दिये जाएंगे ‌।


कुमार आजाद

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण मार्च २२ में आयोजित होने वाला १० वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला-२२ अब नवंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होना तय है। प्रयास सम्मान चयन कमेटी ने सभी सम्मानित हस्तियों से दुरभाष पर सहमति के बाद नामो की घोषणा करने की अनुमति दी । सम्मानित विभुतियों में अभिषेक चौहान युवा रंग अभिनेता तथा लेखक है।रंजन कुमार सिंह एन एस डी से पास आउट के बाद मुम्बई में स्थापित सिने और सिरियल डाइरेक्टर है। वहीं कुमार आजाद वरिष्ठ रूप सज्जाकार है और महावीर सिंह आजाद के परम शिष्यों में है। प्रयास संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो श्याम शर्मा, उपाध्यक्ष बांके बिहारी-शमोएल अहमद ने सभी सम्मानित होने वाले कलाकारो को शुभकामनाएं दीं।


अभिषेक चौहान

रंग-चितेरे आर.के गोल्डी नाट्य महोत्सव -२२का आगाज कलामंच ,नोबतपुर,पटना की प्रस्तुति "एक लड़की पांच दीवाने"नाटक से हुआ। हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचना पर आधारित यह नाटक मगही में है। चंदन कुमार ने इसे निर्देशित किया है ।सहयोग कुमार सोनु का है। मुख्य अतिथि विधायक श्याम रजक, रितेश परमार आयोजक सुजीत कुमार उमा की उपस्थिति खास रही।