Header Ads Widget

अररिया के स्कूल में शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी,प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग एसोसिएशन


कुकर्मी प्राचार्य अशोक कुमार झा

सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा :

अररिया जिला प्रशासन एवं प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग एसोसिएशन से अनुरोध है ऐसे शिक्षक एवं शिक्षण संस्थान को अविलंब बन्द करवाया जाय एवं इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो । ये गुरूकुल, स्कूल, छात्रावास के नाम पर जिस प्रकार छात्रावास के छात्रा के साथ छेडछाड और अश्लील हरकत होना शिक्षा जगत के लिए शर्मनाक है।

समाजिक कार्यकर्त्ता डी पी राय सहित अन्य समाजसेवी और प्रतिनिधि,समाजिक संगठन उक्त प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही इस तरह के शिक्षण संस्थान हास्टल की जांच कर कार्रवाई हो जो शिक्षालय के नाम पर इस तरह घिनौना काम होता है।इन दिनो फारबिसगंज के भागकोहलिया ,प्रोफेसर कॉलोनी,आदि एरिया मे भतैरे छात्रावास खोल उसके आढ मे इस तरह का घिनौना कार्य करवाया जाता।

प्राइवेट स्कूल कोचिंग एसोसिएशन अररिया अविलंब आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करे अन्यथा आन्दोलन निश्चित।