Header Ads Widget

कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा पीएम केयर फंड



  • वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री ने कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को किया संबोधित                                                
  • पीएम केयर फंड पर होगा अनाथ बच्चों के पठन-पाठन व रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का जिम्मा

अररिया, 30 मई ,SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

कोरोना के चलते कई बच्चों को अपने-माता पिता को खोना पड़ा। महामारी की वजह से अनाथ होने वाले इन बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिये सरकार व प्रशासन का संवेनशील रवैया शुरू से कायम रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इसे लेकर पीएम केयर फंड संचालित किया जा रहा है। इसके सफल संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये देशभर में कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हर एक देशवासी की संवेदना इन बच्चों के साथ जुड़ी हुई है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य ही नहीं रोजमर्रा की अन्य जरूरतों को पूरा करने का जिम्मा पीएम केयर फंड उठायेगा। प्रभावित बच्चों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम ने उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, एएसडीओ सह जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजू कुमार, जिला बाल कल्याण पदाधिकारी बलवीर चंद, एलपीओ मनोज कुमार, सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष निशा कुमारी, सीडब्ल्यूसी की सदस्य तसलीमा कौसर, अनामिका, किशोर न्याय परिषद के सदस्य दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू सहित अन्य मौजूद थे। 

प्रभावित बच्चों के प्रति संवेदनशील है सरकार व स्थानीय प्रशासन :

एनआरसी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जिले के वरीय अधिकरियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को गंभीरता पूर्वक सुना। कार्यक्रम में कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो चुके रानीगंज प्रखंड के नीतीश कुमार व सोनी कुमारी भी शामिल थी। इस दौरान किशोर न्याय परिषद के सदस्य दीपक कुमार उर्फ रिन्कू वर्मा द्वारा पीड़ित बच्चों को पठन-पाठन व खेलकूद से जुड़ी सामग्री भेंट की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीएम अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रभावित बच्चों के प्रति सरकार व स्थानीय प्रशासन का संवेदनशील रवैया शुरू से कायम रहा है। प्रभावित बच्चों को प्रशासन के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी तमाम योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी। 

पीएम केयर फंड से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजमर्रा की जरूरतें होगी पूरी :

पीएम केयर फंड से संबंधित जानकारी देते हुए एएसडीओ सह बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजू कुमार ने बताया कि प्रभावित बच्चों की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार वहन कर रही है। पीएम केयर फंड के माध्यम से इन बच्चों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। प्रभावित बच्चों की रोजमर्रा की जरूरतों का पूरा करने के लिये चार हजार रुपये प्रति माह भुगतान का इंतजाम किया गया। पढ़ाई पूरी होने के बाद भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिये आर्थिक मदद का प्रावधान पीएम केयर फंड के माध्यम से किया गया है। इसके लिये 18 से 23 साल तक के युवाओं को स्टाइपेंड दिया जायेगा। वहीं 23 साल की उम्र पूरी करने के बाद बच्चों को एक मुस्त 10 लाख का भुगतान किया जायेगा। 

बच्चों के आर्थिक व भावनात्मक जरूरतों का रखा जा रहा ध्यान :

पीएम केयर फंड से संबंधित जानकारी देते हुए किशोर न्याय परिषद के दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि पीएम केयर फंड के माध्यम से बच्चों के स्कूल के खर्चे, कॉपी-कलम, बैग, कपड़े सहित अन्य जरूरतें पीएम केयर फंड से पूरे किये जायेंगे। इन बच्चों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया है। इसकी मदद से बीमार होने पर बच्चों का पांच लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित बच्चों को भावनात्मक व किसी तरह का मानसिक सहयोग के लिये संवाद हेल्पलाइन सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से मनोवैज्ञानिक विषयों पर बच्चे विशेषज्ञों से जरूरी सलाह व परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।