Header Ads Widget

कुँवर बाबा जयंती समारोह का भव्य आयोजन, राज किशोर पंडित कुम्भकार औद्योगिक सहयोग समिति के निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष



मुंगेर। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, जिला इकाई मुंगेर के तत्वावधान में कुँवर बाबा जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन जिले के कुम्हार समाज के बीच एकता, जागरूकता एवं सामाजिक सहयोग की भावना को बल देने के उद्देश्य से किया गया था।

 अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष प्रो० ओम प्रकाश पंडित ने की। समारोह के मंच संचालन की ज़िम्मेदारी लखन कुमार पंडित ने कुशलता पूर्वक निभाई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए सम्मानित जनों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।





कार्यक्रम के दौरान नौवागदरी कुम्भकार औद्योगिक सहयोग समिति के नेतृत्व के लिए सर्वसम्मति से राज किशोर पंडित को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। इस प्रस्ताव को विनोद कुमार पंडित ने प्रस्तुत किया, जिसका समर्थन क्रमशः तनिक पंडित, लखन कुमार पंडित एवं घनश्याम पंडित ने किया।

इस चयन को समाज में विकास की नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है। वक्ताओं ने अपने संबोधन में समाज में शिक्षा, स्वरोजगार, सामाजिक जागरूकता और एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कुम्हार समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समिति लगातार प्रयासरत है।

समारोह के अंत में कुँवर बाबा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए, उनके योगदान को नमन किया गया। साथ ही, समाज के युवाओं से आह्वान किया गया कि वे अपनी कला, परंपरा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाएं तथा औद्योगिक क्षेत्रों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं।