मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
योगिया गांव स्थित एनएच के बगल में सावित्री बायोफ्यूल सेन्टर के नाम से पेट्रोल पंप खोला गया। उद्घाटन जदयू विधायक सुधांशु शेखर, पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव, जिप सदस्य भारत भूषण, मुखिया अशोक मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि ने कहा कि अब गांवों में भी शहर की तरह पेट्रोल प्राप्त होने जैसी सुविधा मिलने लगी है। यह बिहार के तेजी से बढ़ते कदम का द्योतक है। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार की सुविधा के उपलब्ध होने से समय की बचत होती है,जो आज की जरूरत है। संचालन राजकुमार पूर्वे ने किया।
लोगों में पेट्रोल पंप खुलने प्रसन्नता देखी गई। मौके पर बीबीएफसी के पदाधिकारी अमित कुमार, धनिकलाल सिंह, मुखिया सुजित पासवान, संचालन रंजीत सिंह, कारी ठाकुर, प्रो. रामप्रसाद सिंह, संजीत सिंह, बिलट प्रसाद सिंह, संजीव सिंह, रवि सिंह, आदित्य सिंह, रितु सिंह रक्षित सिंह, कृति सिंह, अंशु सिंह समेत सैकड़ों लोग थे।