Header Ads Widget

नहीं रहे महथा पंचायत के पूर्व सरपंच रामनारायण चौधरी



मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

प्रखंड के महथा पंचायत के पूर्व सरपंच रामनारायण चौधरी का आकस्मिक निधन सोमवार की सुबह हृदयाघात से हो गया। वे 68 वर्ष के थे। हृदयाघात के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लदनियां भेजा। चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। बाहर ले जाने की तैयारी के अन्तराल सीएचसी परिसर में ही उन्होंने अंतिम सांस ले ली। उधर पूर्व सरपंच रामनारायण चौधरी के निधन की खबर फैलते ही गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। वे प्रखंड व जिला स्तरीय सरपंच संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

     उनके निधन पर संवेदना प्रकट करने वालों में विधायक मीना कामत, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, प्रमुख प्रमिला देवी, जिप सदस्य झमेली राम,  रामाशीष पासवान, विष्णुदेव भंडारी, जिप सदस्या ललिता देवी, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, सत्यनारायण साफी, पप्पू यादव, धनिकलाल चौधरी, बुधेश्वर यादव, जगदीश ठाकुर, प्रेमनाथ गोसाईं, रामकुमार यादव, दीपनारायण साह, वीरेन्द्र झा, सूर्यनारायण चौधरी, परिमल चौधरी, शिबू राम, पूर्व सरपंच रह चुकी पत्नी बिन्दा देवी, पुत्र अरुण चौधरी समेत सैकड़ोंं लोग शामिल हैं।

             लोगों ने उनकी आत्मा की चिरशांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। लोगों ने दुख की इस घड़ी में  संतप्त परिवार के लोगों को सहनशक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना प्रभु से की है।