मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड की खोजा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभुनारायण यादव के बड़े भाई महावीर यादव जी के बड़े बेटे जीबछ यादव के पुत्र राहुल कुमार (17) कल दिनांक 4 अप्रैल 2025 से गायब है। इस संबंध में महावीर यादव ने थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें उक्त गांव के ही राकेश कुमार यादव व हरिशंकर यादव को आरोपित किया गया है। आवेदन के अनुसार बालक अपने गांव चिकनोटवा से पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जयनगर निकला था। उसने ट्रेन भी पकड़ी, लेकिन न तो वह अभी तक पटना पहुंचा और ना ही घर वापस आया। उसका मोबाइल नंबर
7782946715 है, जो डायल करने पर ऑफ आ रहा है। आवेदक के अनुसार उक्त आरोपित व्यक्ति ने बालक का अपहरण कर रखा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी से गांव के लोग स्तब्ध हैं। लोग सदमे में हैं।