Header Ads Widget

प्रेमचंद रंगशाला पटना में एच एम टी पटना की नवीनतम प्रस्तुति नाटक बड़ा कौन का मंचन किया गया।





सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 10 मई 2025 को प्रेमचंद रंगशाला पटना में एच एम टी  पटना की नवीनतम प्रस्तुति नाटक "बड़ा कौन" का मंचन किया गया ।

"कथासार"

'बड़ा कौन' विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाटक है। 'बड़ा कौन' दो भाईयों की कहानी है। बड़ा भाई दौलत धनलोभी है। वह छोटे भाई दलित की सारी जमीन जायदाद हड़प लेता है और दलित को अपने यहाँ नौकरी/मज़दूरी पर रख लेता है और झोपड़ी में जीवन गुज़ारने को विवश करता है। 




देवी लक्ष्मी और भाग्यदेव में इस बात पर बहस होती है कि उनमें से बड़ा कौन है। देवी लक्ष्मी अपनी बात को सच साबित करने के लिए दलित को धनवान बनाने में जुट जाती है। वह फसलों की पैदावार कई गुना बढ़ा देती है, पर दौलत दलित का हिस्सा हड़पकर उसे तरबूज़-ककड़िया दे देता है और लक्ष्मी उनमें की़मती रत्न भर देती है, लेकिन दलित पत्थर समझकर उन्हें कूड़े में डाल देता है। लक्ष्मी लक्खी बनजारे को दलित के पास भेजती है, पर दलित रत्नों के बदले थोड़ा सा अनाज़ ही लेता है। 




असल में दलित अपने जीवन से संतुष्ट है और वह मानता है कि परिश्रम से कमाए भोजन पर ही मनुष्य का अधिकार होता है। उसे न तो भौतिक सुखों की चाह है और न ही आराम की ज़िदंगी का लोभ। अब भाग्य कोशिश करता है कि लक्खी बनजारे दलित के बारे में जानकर राजकुमारी उससे शादी करने को तैयार हो जाय, लेकिन दलित ऐसा नहीं चाहता। उसे न तो राजमहल की चकाचौंध भाती है और न ही उसे राजा बनने की कोई इच्छा है। वह राजमहल जाता है और शादी से मना कर वापस गाँव आने लगता है। 




इधर राजकुमारी यह बात सुनकर दुखी हो जाती है और रानी की सहायता से दलित को ढूंढने निकल पड़ती है। अंत में राजकुमारी दलित से मिलती है और उसे शादी के लिए मना लेती है। लक्ष्मी और भाग्य भी झगड़े का फै़सला करने वहाँ पहुँचते है और लक्खी यह कहता है कि दोनों बराबर है, न कोई छोटा है, न बड़ा। यह कहानी असीमित इच्छाओं की दौड़ में पागल न होकर संतोष और परिश्रम से जीवन बिताने का संदेश देता है। 





इस नाटक से एचएमटी के कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगों को अचंभित करने में सफल रहे और खूब  वाह वही लूटे। राहुल कुमार रवि ने  अपने प्रकाश से नाटक में जान भर दिया और चंदन उगना की गायकी ने नाटक में चार चंद लगा दिया , सुरेश कुमार हज्जू   का जादुई  निर्देशन देखने को मिला ।




नाटक में भाग लेने वाले कलाकार

राजन कुमार,दक्षा झा, काजल राज, स्पर्श मिश्रा, सिमरन कुमारी, प्रिंस राज, नवनीत कुमार, विक्की लाल यादव ,विशाल कुमार, साजन कुमार, राहुल कुमार, अनुपम कुमार, धर्मवीर कुमार, सोनी कुमारी, अमन कुमार, आदित्य राज, पीयूष राज।

मंच परे

वेश-भूषा-जितेंद्र कुमार जीतू
वस्त्र विन्यास- विशाल कुमार,नवनीत कुमार
विडियोग्राफी-उत्पल कुमार
प्रचार-प्रसार/फोटोग्राफी- लोक पंच 
उ‌द्घोषक-आदर्श रंजन
संगीत परिकल्पना/ हारमोनियम -चंदन उगना
ढोलक - स्पर्श मिश्रा
प्रकाश परिकल्पना-राहुल कुमार रवि
सह निर्देशन-राहुल कुमार राज

लेखकः - विजयदान देथा
नाट्य रुपांतरणः- अविजित चक्रवर्ती
परिकल्पना एवं निर्देशनः- सुरेश कुमार हज्जु

समूह - हज्जु म्यूजिकल थिएटर पटना