Header Ads Widget

गांव की समस्या को लेकर वार्ड सदस्य का ब्यान लेना चाहा तो ब्यान देने के बदले वार्ड सदस्य पति ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा मामले को लेकर पत्रकार ने अररिया पुलिस आरक्षी अधीक्षक को दिया आवेदन



SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA 

अररिया:- रानीगंज थाना क्षेत्र के घरबंधा गांव वार्ड 8 के वार्ड सदस्य से गांव की समस्या के बारे में पत्रकार ने ब्यान लेना चाहा तो वार्ड सदस्य पति ने शराब के नशे में पत्रकार को बुरी तरह पीटा व मोबाइल फोन तोड़ दिया और बोला भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।मामले को लेकर पीङित पत्रकार दिलखुश झाा नेे अररिया पुुलिस आरक्षी अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी केे विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत का है बता दें कि एक निजी पोर्टल न्यूज में काम कर रहे पीड़ित पत्रकार दिलखुश झा बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 का निवासी है जो अपने वार्ड की समस्या को लेकर वार्ड सदस्य से उनका पक्ष जानना चाह रहा था जिस दरमियान यह घटना घटित हुई।

पीड़ित पत्रकार दिलखुश झा ने पुलिस आरक्षी अधीक्षक अररिया को दिए आवेदन में बताया कि गांव के स्थानीय समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण खेलानंद झा ,कुमदानंद झा , बब्लू झा , विजय कुमार झा, संजीव झा उर्फ बहादुर झा, मनोज झा, कपील झा ,शुभंकर झा , ज्योतिष झा, ,लंबोदर ठाकुर ,अभदेश कुमार ,कौशल कुमार झा, सोनू कुमार झा, रिकास झा, विजेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर,आदि ने मुझे अपने न्यूज़ पोर्टल पर खबर प्रकाशित करवाने की बात कही..इसके बाद मैंने स्थानीय वार्ड सदस्य से उनका पक्ष व सलाह जानना चाहा।लेकिन उसी दरमियान वार्ड सदस्य पति अजय कुमार मिश्रा शराब के नशे में मुझसे उलझ गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा और मेरा मोबाइल भी छीन लिया और बोला आज के बाद मुझसे बयान लेने आएगा तो जान से मार देंगे।जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मुझे बचाया गया।मैं तुरंत स्थानीय थाना आवेदन देने जा रहा था ।परंतु समाज के बुद्धिजीवी व मुखिया द्वारा मुझे रोक दिया गया।कहा कि इस मामले को पंचायत में सुलझा लेंगें। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद मुझे न्याय नहीं मिला।इसी दरमियां वार्ड सदस्य द्वारा मुझ पर व मेरे पिताजी के विरूद्ध झूठा व मनगढंत बातों का जिक्र करके थाना में आवेदन दिया गया है।