Header Ads Widget

पूर्णिया में प्राइवेट स्कूल बन गया है लुटेरा गरीब छात्रों को लूटा जा रहा है सुमित झा बाबा



SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

छात्र लोजपा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्णिया में अब गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढाना नहीं चाह रहे हैं क्योंकि उन्हें कई तरहों से लुटा जा रहा है कॉपी किताब के नाम पर एडमिशन के नाम पर स्कूल बैग के नाम पर कई तरह के फीस लिये जा रहे हैं , जिससे मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों में काफी रोष है पूर्णिया के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी रूप से फीस वृद्धि हो रहा है लेकिन इस पर ना सरकार का ध्यान है और ना जिला प्रशासन का पूर्णिया के मध्यम वर्गीय परिवार में इससे काफी रोष व्याप्त है उन्हें स्कूल फी के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है सालों साल स्कूल का फीस दोगुना किया जा रहा है मनमानी रूप से ड्रेस के नाम पर कॉपी किताब के नाम पर स्कूल बैग के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है इससे गरीब छात्रों का पढ़ना दूभर हो गया अगर जल्द से जल्द इस पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं देती है तो छात्र लोक जनशक्ति पार्टी पूर्णिया उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी और बहुत ही जल्द छात्र लोजपा के नेता इस विषय पर जिला पदाधिकारी और शिक्षा पदाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे ।