मधुबनी से आशिष झा की रिपोर्ट
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बिहार स्तर पर वन टू टेन में स्थान पाने वाले कई टॉपर्सों को मधुबनी समेत कई जिले का दौरा कर आकाश इन्सटीट्यूट ऑफ दिल्ली के नामांकन पदाधिकारी अभिनव झा व गणेश प्रसाद साह ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सेकंड टॉपर रहे वनटोल सिधपा लदनियां के विवेक कुमार ठाकुर, पांचवें स्थान पर रहे केराई समस्तीपुर के निखिल कुमार, छठवें स्थान पर रहे कल्याणपुर समस्तीपुर के सत्यम कुमार व आठवें स्थान पर रहे योगिया नरहन समस्तीपुर के अविनाश कुमार शामिल हैं।
इन्होंने कहा कि उनकी संस्था में उनका नामांकन मुफ्त लेते हुए पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सारी सामग्रियां मुफ्त दी जाएंगी। ये सुविधाएं आकाश की मुजफ्फरपुर स्थित संस्था में नामांकन के बाद दी जाएगी। इन्होंने छात्र का मार्गदर्शन भी किया। मौके पर छात्रों के परिजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.