Header Ads Widget

बिहार बोर्ड के कई टॉपर्सों को आकाश इन्सटीट्यूट ऑफ दिल्ली ने किया सम्मानित



मधुबनी से आशिष झा की रिपोर्ट

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बिहार स्तर पर वन टू टेन में स्थान पाने वाले कई टॉपर्सों को मधुबनी समेत कई जिले का दौरा कर आकाश इन्सटीट्यूट ऑफ दिल्ली के नामांकन पदाधिकारी अभिनव झा व गणेश प्रसाद साह ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सेकंड टॉपर रहे वनटोल सिधपा लदनियां के विवेक कुमार ठाकुर, पांचवें स्थान पर रहे केराई समस्तीपुर के निखिल कुमार, छठवें स्थान पर रहे कल्याणपुर समस्तीपुर के सत्यम कुमार व आठवें स्थान पर रहे योगिया नरहन समस्तीपुर के अविनाश कुमार शामिल हैं। 



इन्होंने कहा कि उनकी संस्था में उनका नामांकन मुफ्त लेते हुए पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सारी सामग्रियां मुफ्त दी जाएंगी। ये सुविधाएं आकाश की मुजफ्फरपुर स्थित संस्था में नामांकन के बाद दी जाएगी। इन्होंने छात्र का मार्गदर्शन भी किया। मौके पर छात्रों के परिजन उपस्थित थे।